मोतिहारी गैंगवार: दो बदमाश ढेर, सनावर खान गैंग पर 25 हजार का इनाम
मोतिहारी। गुरुवार देर रात दरियापुर मजरिया गांव में कुख्यात अपराधियों के बीच खूनी भिड़ंत से हड़कंप मच गया। संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सनावर खान और धनंजय गिरी गैंग के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई, जिसमें दो कुख्यात अपराधियों की मौत हो गई, जबकि सनावर खान फरार हो गया।
हत्या में मारे गए अपराधियों की पहचान धनंजय गिरी और उसके साथी गुड्डू यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों गिरोहों के बीच पुरानी रंजिश और वर्चस्व को लेकर यह गैंगवार हुई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, मगर रास्ते में ही धनंजय ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी के अनुसार, सनावर खान ने धनंजय गिरी को फोन कर मिलने बुलाया था। दोनों के बीच विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि देखते ही देखते दोनों ओर से गोलियां चल गईं। फायरिंग के दौरान धनंजय गिरी और गुड्डू यादव को सीने में गोली लगी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। सनावर खान मौके से भाग गया।
सनावर खान पर २५ हजार का इनाम, पुलिस की पकड़ से बाहर
हर्सिद्धि थाना क्षेत्र के झड़वा गांव निवासी सनावर खान के ऊपर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत पांच संगीन मुकदमे दर्ज हैं। मोतिहारी पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। इससे पहले भी पुलिस उसके घर कुर्की-जब्ती कर चुकी है।
धनंजय गिरी जमानत पर था बाहर
धनंजय गिरी के खिलाफ भी जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं। कुछ सप्ताह पहले ही वह तबरज हत्याकांड में जेल से बाहर आया था। पुलिस की माने तो उसकी हत्या भी पुरानी रंजिश का नतीजा है।
कोर्ट पेशी के बाद हुआ गैंगवार
धनंजय गिरी की पत्नी ने बताया, गुरुवार को उनके पति की कोर्ट में पेशी थी। केस से लौटते वक्त रास्ते में सनावर खान और उसके साथी ने उन्हें रोक लिया और गोली चला दी। घायल होते ही धनंजय ने तुरंत पत्नी पूजा को फोन कर पूरी बात बताई लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, सनावर खान फरार
पुलिस ने इलाके में सघन छापेमारी शुरू कर दी है। सनावर खान की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं लेकिन फिलहाल वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।
(एशियन टाइम्स ब्यूरो, मोतिहारी)

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)