मेडिकल वेस्टेज प्लांट हादसे में एक की मौत|

मेडिकल वेस्टेज प्लांट हादसे में एक की मौत

अभी अभी एक बड़ी खबर आईं हैं फैक्ट्री की चिमनी गिरने से अफरा तफरी का माहोल बन गया  एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एक मेडिकल वेस्टेज प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 की है, जहां मेडिकल वेस्टेज प्लांट में अचानक एक चिमनी धराशाही हो गई। हादसे में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मजदूर रहमत के रूप में हुई है। बताय जा रहा है कि बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में मेडिकल वेस्टेज प्लांट बुधवार की दोपहर पुरानी चिमनी को हटाया जा रहा था। इसी दौरान चिमनी टूट गई और दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। मामले में बेला थाना के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि कम्पनी के मैनेजर और ठेकेदार को से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों ने कंपनी प्रबंधन ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल