मेडिकल वेस्टेज प्लांट हादसे में एक की मौत|

250
मेडिकल वेस्टेज प्लांट हादसे में एक की मौत

अभी अभी एक बड़ी खबर आईं हैं फैक्ट्री की चिमनी गिरने से अफरा तफरी का माहोल बन गया  एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एक मेडिकल वेस्टेज प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 की है, जहां मेडिकल वेस्टेज प्लांट में अचानक एक चिमनी धराशाही हो गई। हादसे में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मजदूर रहमत के रूप में हुई है। बताय जा रहा है कि बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में मेडिकल वेस्टेज प्लांट बुधवार की दोपहर पुरानी चिमनी को हटाया जा रहा था। इसी दौरान चिमनी टूट गई और दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। मामले में बेला थाना के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि कम्पनी के मैनेजर और ठेकेदार को से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों ने कंपनी प्रबंधन ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here