मुस्लिम बुज़ुर्ग को ट्रेन में बीफ़ के शक में पीटे जाने का क्या है मामला, अब तक क्या कार्रवाई हुई

127

महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में ईगतपुरी के निकट एक एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ़ ले जाने के संदेह में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग शख़्स के साथ उनके साथ बैठे मुसाफ़िरों ने मारपीट की है.

इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जीआरपी ने इसकी जांच शुरू कर दी है. जीआरपी ने इसकी पुष्टि की है.

वायरल वीडियो में एक दर्जन लोग ट्रेन के अंदर एक व्यक्ति पर हमला करते और उसे गालियां देते नज़र आ रहे हैं.

जीआरपी के अनुसार, जलगांव ज़िले के निवासी हाजी अशरफ़ मनियार कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहे थे. इसी दौरान ईगतपुरी के पास उनके सहयात्रियों ने इस संदेह पर उनकी पिटाई कर दी कि वे गौमांस ले जा रहे हैं.

72 साल के बुज़ुर्ग के साथ मारपीट

सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में एक बुज़ुर्ग शख़्स को आसपास बैठे कई युवक गालिया देते नज़र आ रहे हैं और उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं.

(SOURCE BY BBC)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here