मुकेश साहनी का पलटवार — “राहुल गांधी पर हमला निषाद समाज का अपमान… हम गुलामी की जंजीर तोड़कर निकलेंगे”

पटना

बिहार की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश साहनी ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने पर बीजेपी द्वारा की गई आलोचनाओं का कड़ा जवाब दिया है। साहनी ने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर हमला करके निषाद समाज को ही अपमानित कर रही है। उन्होंने कहा— “राहुल गांधी हमारे समाज का दर्द समझने की कोशिश कर रहे थे। अगर वह मैदान में उतरकर हमारे जीवन को, हमारी परंपरा को समझना चाह रहे हैं तो यह हमारे लिए गर्व की बात है।”

साहनी ने कहा कि निषाद समाज सदियों से नदी, मछली पालन और जल आधारित जीवन से जुड़ा रहा है। इसलिए राहुल गांधी का मछली पकड़ना सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि वह इस समाज की वास्तविकता को जानने की कोशिश है। साहनी ने आरोप लगाया— “बीजेपी चाहती है कि निषाद समाज फिर से गुलाम बनकर रहे। लेकिन अब यह समय बदल चुका है। हम लोग गुलामी की जंजीर तोड़ चुके हैं और आगे बढ़ रहे हैं।”

साहनी ने यह भी कहा कि भाजपा को इस बात की पीड़ा है कि एक निषाद समाज का बेटा आज सत्ता में बड़ी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने दावा किया— “राहुल गांधी आने वाले दिनों में देश का नेतृत्व करेंगे। अगर ऐसा नेता हमारे समाज का दर्द समझ रहा है तो हमें उस पर गर्व है।”

बिहार और यूपी के निषाद समाज में यह बयान तेजी से चर्चा में है। चुनावी मौसम में इस बयानबाजी ने राजनीति की टेंशन और बढ़ा दी है।

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल