पटना / छपरा:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच शुक्रवार को दो बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने घोषणा की है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छपरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए की जीत का दावा किया।
मुकेश सहनी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, बल्कि पूरे बिहार में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करूंगा। मेरा लक्ष्य समाज के हर वर्ग की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाना है।” उनके इस फैसले के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि सहनी पिछली बार मंत्री रहते हुए एनडीए और महागठबंधन—दोनों से अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहे थे।
उधर, छपरा में आयोजित रैली में अमित शाह ने महागठबंधन पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने “जंगलराज” को भुला दिया है और अब सुशासन की सरकार चाहती है। उन्होंने कहा, “एनडीए ने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है, अब इस रफ्तार को कोई नहीं रोक सकता।”
शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब, किसान और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बिहार में बड़े बदलाव आए हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुकेश सहनी का चुनाव से हटना और शाह की छपरा रैली — दोनों घटनाएं बिहार की सियासी दिशा को नया मोड़ दे सकती हैं।
@MUSKAN KUMARI







