नितीश कुमार एक अच्छे उम्मीदवार होंगे या नहीं इसपर चर्चा हो रही हैं आपको बता दे महागठबंधन की सरकार बनते ही जेडीयू के सभी नेता नीतीश को पीएम उम्मीदवार के रूप में स्थापित करने में जुट गए हैं। अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इसको लेकर बड़ी जानकारी दी है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार देशभर में विपक्ष को एकजुट करने दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों का दौरा करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए नीतीश कुमार के पास लगातार विपक्षी दलों के नेताओं के कॉल भी आ रहे हैं। सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कुशवाहा ने ये जानकारी दी है।
कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में महागठबंधन सरकार आने के बाद जिन नेताओं के फोन आये हैं, सीएम उन्हें धन्यवाद देने भी जाएंगे। विपक्ष की एकता की कोशिश का दायित्व मुख्यमंत्री पर है। फिलहाल अन्य चीज़ों से ध्यान हटाकर नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के मिशन में जुट गए हैं और इसके लिए वे सभी नेताओं से मिलेंगे।