मालदा रैली में पीएम मोदी का टीएमसी पर तीखा हमला, बोले—घुसपैठिए छीन रहे हैं हक, भाजपा सरकार बनते ही होगी कार्रवाई

मालदा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में गरीबों और आम लोगों के अधिकारों पर घुसपैठियों के कारण संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बंगाल के लोगों के हक और अधिकार सुरक्षित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बंगाल तक पूरी तरह नहीं पहुंच पा रही हैं, क्योंकि टीएमसी सरकार गरीबों के हिस्से का पैसा लूट रही है। उन्होंने कहा कि पक्का मकान, मुफ्त राशन और स्वास्थ्य जैसी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। पीएम मोदी ने सवाल किया कि जो सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है, क्या उसे दोबारा मौका दिया जाना चाहिए।

बंगाल में बदलाव की जरूरत बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब जनता विकास और सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने ओडिशा, असम, त्रिपुरा, बिहार, महाराष्ट्र और केरल के उदाहरण देते हुए दावा किया कि देशभर में भाजपा पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और भाजपा ही इस दिशा में मजबूत विकल्प है।

टीएमसी सरकार पर अंतिम हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल देश का एकमात्र राज्य है, जहां आयुष्मान भारत और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू नहीं की गई। उन्होंने जनता से अपील की कि गरीबों के हक के लिए बंगाल में बदलाव जरूरी है।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल