छपरा के मांझी इलाके में देर रात पुलिस और शराब माफिया के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात शराब तस्कर अजय राय को पुलिस ने पीछा करते हुए गोली मारकर पकड़ लिया, जबकि गोलीबारी की आवाज सुनते ही उसका साथी सुकेश कुमार मौके पर ही सरेंडर कर गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस को इनपुट मिला था कि दोनों तस्कर नाव के जरिए भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप ला रहे हैं। इस सूचना पर मांझी थाना पुलिस ने टुंगी घाट के पास घेराबंदी की, जहां पहुंचते ही तस्करों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजय राय के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


पुलिस ने मौके से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों तस्कर लंबे समय से नदी मार्ग से शराब की तस्करी में सक्रिय थे। पुलिस अब उनके नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य राज्यों से जुड़ी संभावित कड़ियों की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि नई सरकार के गठन के बाद पिछले 12 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है, जिससे स्पष्ट है कि मांझी और आसपास के इलाकों में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







