ज्योति सिंह होंगी कप्तान, कोच तुषार खंडकर बोले— “टीम पूरी तरह तैयार”
पटना/नई दिल्ली,
हॉकी इंडिया ने FIH महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला जूनियर टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 1 से 13 दिसम्बर 2025 तक सैंटियागो (चिली) में खेला जाएगा। चयनित भारतीय टीम 20 सदस्यों की है, जिसमें 18 मुख्य खिलाड़ी तथा 2 वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत को पूल-सी में जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है। भारतीय टीम 1 दिसम्बर को नामीबिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद 3 दिसम्बर को जर्मनी और 5 दिसम्बर को आयरलैंड से मुकाबला होगा। प्रत्येक पूल की शीर्ष टीमें नॉकआउट चरण में प्रवेश करेंगी जिसका आयोजन 7 से 13 दिसम्बर के बीच होगा।
टीम की कप्तानी एक बार फिर ज्योति सिंह के हाथों में सौंपी गई है, जबकि कोच तुषार खंडकर टीम के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि “टीम ने कड़ी मेहनत की है और पिछले कुछ महीनों में डिफेंस व फिनिशिंग में बड़ा सुधार आया है। मेरी हॉकी फिलॉसफी में डिसिप्लिन सबसे ऊपर है और उसी दृष्टिकोण के साथ यह टीम बनाई गई है।”
टीम में गोलकीपर के रूप में निधि और एंगिल हर्षा रानी मिंज को शामिल किया गया है। डिफेंस में मनीषा, लैथनलुआलांगी, साक्षी शुक्ला, पूजा साहू और नंदिनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिडफील्ड में साक्षी राणा, ईशिका, सुनेलिता टोप्पो, कप्तान ज्योति सिंह, खैदेमता शिलैमा चानू और बिनीमा धन टीम की रीढ़ होंगी। फॉरवर्ड लाइन में सोनम, पूनम यादव, कनिका सिवाच, हिना बानो और सुखवीर कौर को जगह मिली है। प्रियांका यादव और परवती टोपनो वैकल्पिक खिलाड़ी हैं।
@MUSKAN KUMARI







