महागठबंधन चाय की चर्चा तेज़, देखे कैसे सरकार आने के बाद फैन ने खोला चाय का दुकान

382
महागठबंधन चाय की चर्चा

BIHAR : बिहार के लोग चाय के काफी शौकीन होते हैं. सुबह हो या शाम चाय की दुकान पर भीड़ जरूर दिखती है. पटना में कई तरह के चाय दुकान हैं. लेकिन अब चाय में राजनीति का स्वाद भी मिलेगा

राजधानी पटना से एक बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई है, जहां सड़क पर एक चाय की स्टॉल लगी है, जिस पर लिखा है ‘महागठबंधन चाय वाला’। इस स्टॉल पर नीतीश, लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप की तस्वीर भी लगाई गई है।

ये तस्वीर पटना के बेली रोड की है, जहां महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब सड़क पर चाय की दुकान खोली गई है। खास बात तो ये है कि स्टॉल का नाम ‘महागठबंधन चाय वाला’ रखा गया है। इस दुकान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव की तस्वीर ग्राहकों को अट्रैक्ट रहा है।

चाय की दुकान में कस्टमर की भारी भीड़ लगी हुई है। दुकान ने नीतीश, लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप से अनुरोध किया है कि वे हमारे दुकान में आकर चाय पियें। दुकानदार ने बताया कि चाय 10 रुपये कप बेचे जा रहे हैं, जिसे पीने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here