पटना (एशियन टाइम्स ब्यूरो):
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने अपनी वोट अधिकार यात्रा का बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव 17 अगस्त से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा 25 जिलों से गुजरते हुए कुल 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी।
पूरा शेड्यूल
17 अगस्त – रोहतास
18 अगस्त – औरंगाबाद
19 अगस्त – गया, नालंदा
20 अगस्त – ब्रेक
21 अगस्त – शेखपुरा, लखीसराय
22 अगस्त – मुंगेर, भागलपुर
23 अगस्त – कटिहार
24 अगस्त – पूर्णिया, अररिया
25 अगस्त – ब्रेक
26 अगस्त – सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त – दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त – सीतामढ़ी, मोतिहारी
29 अगस्त – बेतिया, गोपालगंज, सिवान
30 अगस्त – छपरा, आरा
31 अगस्त – ब्रेक
1 सितंबर – पटना
रोड मार्च और सभा की तैयारी
महागठबंधन की इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से विभिन्न जिलों में उतरेंगे और रोड मार्च के साथ-साथ जनसभाएं करेंगे। गठबंधन के सभी बड़े नेता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
सुधाकर सिंह ने कहा, “अगर अनुमति में देरी भी हुई तो कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा। रोड मार्च हर हाल में होगा।”
सासाराम में 17 अगस्त से होने वाले पहले कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। पहले चुने गए पुलिस लाइन हेलीपैड को बदलकर एसपी जैन कॉलेज मैदान कर दिया गया है।
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की सभा और हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति मिल गई है। “व्यवस्थाओं में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए शहर से बाहर सभा स्थल और लैंडिंग स्थल तय किए गए हैं।”
महागठबंधन इस यात्रा के जरिए
चुनाव में कथित वोट चोरी और वोटर वेरिफिकेशन गड़बड़ी के मुद्दे उठाएगा।
शाहाबाद, मगध, अंग, कोसी, सीमांचल, मिथिला, तिरहु्त और सारण इलाकों में जनसमर्थन जुटाने का प्रयास करेगा।
विधानसभा चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति अपनाएगा।
एशियन टाइम्स आपके लिए इस यात्रा से जुड़ी हर अपडेट लेकर आएगा।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)