पटना।
भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा सवाल दागा है। उन्होंने साफ शब्दों में आरोप लगाया कि उनके काफिले पर आरजेडी समर्थकों ने हमला किया था। मनोज तिवारी ने कहा कि “मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या वे अपने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करेंगे? क्या इसका जवाब देंगे कि यह हमला किसके निर्देश पर हुआ था?”
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असहमति हो सकती है, लेकिन हिंसा और हमला स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ बयानबाजी कर रहा है, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं की हिंसक प्रवृत्ति पर चुप है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से नीतीश कुमार के अनुपस्थित रहने को लेकर विपक्ष के दावे पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। हर नेता की अलग-अलग रैलियां होती हैं और कार्यक्रम के अनुसार ही सब तय होता है। यह राजनीतिक अफवाह फैलाना सिर्फ जनता को गुमराह करने की रणनीति है।
राहुल गांधी के बिहार में मछली पकड़ने पर मनोज तिवारी ने तंज किया— “राहुल गांधी बताएं कि उनके शासन वाले राज्यों हिमाचल और झारखंड में मछुआरों के लिए कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं? सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट से बिहार का वोट नहीं मिलेगा।”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा— “इस देश में ऐसा प्रधानमंत्री कहां मिलेगा, जो ऑपरेशन ‘सिंदूर’ जैसे मिशन के बाद दिवाली सुन्ना में जाकर मनाता है और फिर बिहार में आकर जनता के बीच रोड शो करता है।”
@MUSKAN KUMARI







