मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का एकदिवसीय उपवास, गांधी प्रतिमा पर दिया प्रतीकात्मक धरना

धीरज कुमार संवाददाता, फतेहपुर सीकरी

फतेहपुर सीकरी। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर “मनरेगा बचाओ संग्राम” कार्यक्रम के तहत फतेहपुर सीकरी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय उपवास रखते हुए प्रतीकात्मक धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेस नेताओं ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों और किसानों के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उनके अनुसार हाल के समय में इस योजना से जुड़े कार्यों और भुगतान को लेकर दिक्कतें सामने आ रही हैं, जिससे श्रमिकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेगी, जिससे मजदूरों के अधिकार प्रभावित हों।
धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने रोजगार, महंगाई और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े अन्य मुद्दों को भी उठाया। नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखते हुए सरकार से मनरेगा सहित जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की।

कार्यक्रम किसान नेता मुकेश डागुर ने पहुंच अपने समर्थकों संग मनरेगा बचाओ संघर्ष में अपना सहयोग दिया इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, अबरार अहमद कुरैशी, विधानसभा प्रभारी जगपाल चाहर, सभासद वहीद, हकीम अंसारी, नकिम कुरैशी, राहुल रावत, ठाकुर लाखन सिंह, अनिल कुमार कुशवाहा, अजय चाहर, लव कुश सिंह, देवेंद्र चाहर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कुल मिलाकर यह कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा मनरेगा और ग्रामीण रोजगार से जुड़े मुद्दों पर अपनी चिंताओं को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से रखने का एक प्रतीकात्मक प्रयास रहा।

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल