पटना : मैक्सो हॉस्पिटल (पुरानी बस स्टैंड मीठापुर) एवं साईं एमरजैंसी हॉस्पिटल सपना सिनेमा मोड आर्डर के तत्वाधान में भोजपुरी कलाकार क्रिकेट समारोह 2022 का हसन बाजार में समिति द्वारा 12 ओवर के क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में दीप प्रज्वलित कर मैक्सो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विक्रम, डॉक्टर पवन एवं जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी द्वारा मैच का उद्घाटन किया गया।
भोजपुरी फिल्मी कलाकारों के सीमित ओवर क्रिकेट मैच में अजीत हलचल एवं नितिश सिंह के टीमों के बीच में आकर्षक मैच देखने को मिला। हसन बाजार खेल मैदान में दर्शकों का शानदार उत्साह देखने को मिला। इस समारोह में हसन बाजार के थानाध्यक्ष भी शामिल थे। इस कार्यक्रम में जाने-माने भोजपुरी कलाकार छोटू छलिया भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया।