पटना। बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत बगहा थाना क्षेत्र स्थित डूमरिया माई स्थान परिसर मे भाजपा के केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय,राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ,स्थानीय विधायक राम सिंह कि उपस्थिती हुई। इस दौरान पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर डाला गया वही डूमरिया स्टेट के समाज सेवी तुषार सिंह ने भाजपा पार्टी मे ज्वाइन करने का संकल्प लिया। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो मे काफी खुशी दिखी,उन्होने बताया कि अगामी 25 फरवरी को लौरिया मे आए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ पार्टी को मजबूत बनाना है। उल्लेखनीय है कि बैठक के दौरान आगन्तुक क्षेत्र के लोगों को अगामी समय मे लौरिया मे होने वाले बैठक मे भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया तथा लोगो से अपील की गई।