भाजपा को बड़ा झटका : पीरपैंती के विधायक ललन पासवान RJD में शामिल, तेजस्वी बोले– दलितों से BJP केवल वोट लेती है

पटना,

बिहार की राजनीति में आज एक बड़ी हलचल देखने को मिली, जब भाजपा के पीरपैंती से वर्तमान विधायक ललन पासवान ने भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण करते हुए पासवान ने कहा कि अब उनकी पूरी निष्ठा सामाजिक न्याय की राजनीति के साथ है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राजद की सदस्यता की रसीद और प्रतीकात्मक गमछा पहनाकर तेजस्वी यादव ने ललन पासवान का पार्टी में स्वागत किया। एजाज ने कहा कि ललन पासवान जैसे जमीनी नेता के आने से राजद और सामाजिक न्याय की धारा को नई मजबूती मिलेगी और दलित-पिछड़ों के हक की लड़ाई और तेज होगी।

तेजस्वी यादव ने इस मौके पर भाजपा पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा दलित समाज को केवल वोट बैंक के तौर पर देखती है। जब दलित, शोषित और वंचितों को हक-न्याय देने की बात आती है, तो भाजपा इन्हें किनारे कर देती है। दलितों और वंचितों की आवाज़ को मजबूत करने के लिए ही राष्ट्रीय जनता दल लगातार संघर्ष कर रही है।”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव नज़दीक आने के समय में भाजपा विधायक का यह कदम भाजपा के लिए बड़ा नुकसान और RJD के लिए महत्वपूर्ण नैरेटिव-गेन माना जा रहा है। ललन पासवान की यह एंट्री खासकर कोसी-सीमांचल और दलित बहुल इलाकों में RJD की सियासी गणित को मजबूत करती है।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल