भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने परिवार संग किया मतदान, बोले– लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर मतदाता करे मतदान

पत्नी विभा शर्मा और पुत्र वैभव शर्मा के साथ कृषि भवन केंद्र पहुंचे विधायक, कहा– भयमुक्त होकर करें मतदान

भागलपुर,

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने सोमवार को अपने परिवार संग मतदान किया। वे अपनी पत्नी विभा शर्मा और पुत्र वैभव शर्मा के साथ कृषि भवन मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई।

मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में अजीत शर्मा ने कहा कि हर मतदाता का यह कर्तव्य है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें। उन्होंने भागलपुर की जनता से अपील की कि वे भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी भूमिका निभाएं।

इस दौरान उनके पुत्र वैभव शर्मा ने भी मतदान किया और मुस्कुराते हुए इशारों में यह संकेत दिया कि उन्होंने किसे वोट दिया है, जिससे मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों के बीच रोचकता और मुस्कान दोनों का माहौल बन गया।

भागलपुर में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं और लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बना हुआ है।

@MUSKAN KUMARI

 

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल