पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वाम दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में भाकपा (माले) ने शुक्रवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी, जिसमें कुल 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इस बार युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है।
माले की ओर से जारी सूची के अनुसार, आरा, अरवल, पालीगंज, सिवान, दरभंगा, गया, नवादा और समस्तीपुर समेत कई जिलों से प्रत्याशी उतारे गए हैं। इनमें पुराने नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आरा सीट से सुधामा प्रसाद, अरवल से मनोज मंजिल, पालीगंज से अमरजीत कुशवाहा, गया से सुभाष यादव, और सिवान से सुनील कुमार को टिकट दिया गया है। वहीं, महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा और समस्तीपुर की दो सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा गया है।
पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि “भाकपा (माले) इस चुनाव में गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं की आवाज़ बनेगी। हमारा फोकस भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और रोजगार सृजन पर है।”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि माले की यह रणनीति महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को भी प्रभावित कर सकती है, क्योंकि पार्टी कई पारंपरिक सीटों पर अपना दावा मजबूत कर रही है।
भाकपा (माले) की इस घोषणा के बाद बिहार के चुनावी समीकरणों में एक नया जोश और उत्सुकता देखने को मिल रही है।
@MUSKAN KUMARI







