भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने रविवार, 11 जनवरी 2026 को तमिलनाडु के कोयंबटूर ज़िले के अचनकुलम गांव में वीबी जी-राम-जी योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई जन-हितैषी सुधार योजनाओं की जानकारी दी और उनके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में नितिन नवीन ने कहा कि वीबी जी-राम-जी जैसी योजनाओं का उद्देश्य गांवों के समग्र विकास को गति देना और आम नागरिकों तक सरकारी सुविधाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत के दौरान योजनाओं से जुड़ी जमीनी समस्याओं और सुझावों को भी सुना।
इस अवसर पर बीजेपी तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ता, लाभार्थी और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
@MUSKAN KUMARI







