गया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गया जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। नक्सल प्रभावित इलाकों पर विशेष नजर रखते हुए डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने डुमरिया प्रखंड के संवेदनशील बूथों का जायजा लिया।
अधिकारियों ने छकरबंधा पंचायत के पिठलिया, चहरा-पहड़ा और ताररुआ गांव समेत कई इलाकों का दौरा किया। यहां ग्रामीणों से बातचीत कर मतदाता सूची की सत्यापन प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की जांच भी की गई।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी बीएलओ को मतदाताओं से अनावश्यक दस्तावेज मांगने का अधिकार नहीं है। यदि ऐसी कोई शिकायत होती है तो सीधे प्रखंड या जिला निर्वाचन कार्यालय में दी जाए। उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।
गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश
एसएसपी आनंद कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस अपनाया जाएगा। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 14 से अधिक नक्सली बूथ चिह्नित किए गए हैं। खास बात यह है कि इन इलाकों में मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजने की तैयारी की जा रही है।
प्रशासन ने जमीनी से लेकर हवाई स्तर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत सभी बूथों पर पेयजल, रोशनी और रैम्प जैसी अनिवार्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया गया है।
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







