पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को श्रमिक वर्ग के जीवनस्तर सुधारने के लिए एक अहम कदम उठाया। बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से वार्षिक वस्त्र सहायता योजना (Annual Clothing Assistance Scheme) के तहत राज्यभर के पंजीकृत श्रमिकों को सीधे आर्थिक मदद दी गई।
इस योजना के तहत 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों को प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपये की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए। सरकार का मानना है कि इस वित्तीय सहयोग से श्रमिकों को न केवल रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में आसानी होगी, बल्कि उनके सामाजिक और आर्थिक विकास का रास्ता भी खुलेगा।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का वेब पोर्टल भी लॉन्च
इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक अधिक पारदर्शिता और तेजी से पहुंच सकेगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब और वंचित वर्ग सम्मानजनक जीवन जी सकें।
डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास संकल्प में आयोजित हुआ, जिसमें दोनों डिप्टी सीएम—सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह—मौजूद रहे। श्रम संसाधन विभाग के मंत्री समेत अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
डिप्टी सीएम ने इस मौके पर कहा कि श्रमिक वर्ग की बेहतरी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता मजबूत है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







