बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में कोरोना के कुल 121 नए केस|

बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

24 घंटे में कोरोना के कुल 121 नए केस सामने आए हैं। पटना में सबसे ज्यादा 82 केस मिले हैं। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि लोगों को वायरल अपनी चपेट में ले रहा है या फिर कोरोना?

‘स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उसमें पटना के अंदर 24 घंटे में 82 नए मरीजों की पहचान की गई है। इसके बाद सबसे ज्यादा मरीज भागलपुर में मिले हैं। भागलपुर में 9 मरीजों की पहचान हुई है जबकि खगड़िया में 5 पूर्णिया में 7, मुंगेर में 6 नए मरीज मिले हैं। बांका बेगूसराय भोजपुर दरभंगा गया जहानाबाद रोहतास सारण शिवहर सीतामढ़ी जैसे जिलों में एक-एक मरीज की पहचान हुई है। नालंदा जिले में 2 नए मरीज मिले हैं।

विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में फिलहाल कोरोना केस 716 एक्टिव केस हैं। बिहार में पिछले दिनों कोरोना के नए मरीज नहीं मिल रहे थे लेकिन अब एक बार फिर नए मरीज पाए जाने लगे हैं। त्योहारों का मौसम भी सामने है लिहाजा जरूरत है सतर्कता बरतने की और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करने की।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल