“बिहार में बदलाव तय, नौकरी वाली सरकार आएगी” — तेजस्वी यादव

महागठबंधन की जीत का भरोसा जताते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा — जनता ने एनडीए के खिलाफ और विकास व रोजगार के पक्ष में वोट दिया है; 14 नवंबर को आएगा जनादेश और 18 नवंबर को बनेगी “कलम राज” सरकार।

पटना,

राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि “बिहार में परिवर्तन और बदलाव तय है — अब नौकरी वाली सरकार आएगी और कलम राज स्थापित होगा।” उन्होंने दावा किया कि दो चरणों के मतदान के बाद प्राप्त फीडबैक साफ़ संकेत दे रहा है कि बिहार की जनता ने एनडीए सरकार के खिलाफ वोट दिया है और इंडिया महागठबंधन के पक्ष में रुझान स्पष्ट हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा और 18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल भाजपा और अमित शाह की स्क्रिप्ट पर आधारित हैं, जिनका उद्देश्य सिर्फ़ अधिकारियों और जनता पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता “लोकतंत्र की जननी” है और किसी भी तरह की साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश को नाकाम कर देगी। तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे काउंटिंग के दौरान सजग रहें और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करें।

इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार मेहता, शक्ति सिंह यादव, संजय यादव, कारी मोहम्मद सोहैब और प्रियंका भारती भी उपस्थित थे।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल