खबर आरा से आ रही हैं जहां बिहार के अपराधी बेखौफ हो गये हैं आये दिन लूट और हत्या का मामला सामने आ रहा हैं इन अपराधियों के जेहन से अब पुलिस का भय भी खत्म होते नज़र आ रहा हैं दरअसल बिहार के आरा में BJP कार्यकर्ता व पूर्व प्रधान के बेटे को निशाना बनाकर बदमाशों ने फायरिंग की. इस हमले में वह घायल हो गए. घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार चल रहा है. भारी संख्या में लोग अस्पताल भी पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि अगिआंव के लहरपा की पूर्व मुखिया के ठेकेदार बेटे सह बीजेपी नेता को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।
गोली लगने के बाद घायल बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।