बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, ICICI Bank से लूटे गए हैं 15 लाख रुपये

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, ICICI Bank से लूटे गए हैं 15 लाख रुपये

मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर सदर थाने से सटे आईसीआईसीआई बैंक शाखा में लूट की इस वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है. बैंक से 13 लाख 83 हजार रुपये कैश लूट लिए गये हैं.

घटना को लेकर जो पहली जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मुजफ्फरपुर गोबरसही स्थित आईसीआईसीआई की शाखा में लूट की घटना हुई है। अपराधी यहां बैंक लूट के इरादे से पहुंचे और हथियार के दम पर 13 लाख से ज्यादा की रकम लूटने के बाद चलते बने।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और वह अपराधियों की सुराग लगाने में जुटी हुई है। बैंक लूट की वारदात जहां हुई है उससे महज 200 मीटर की दूरी पर ही सदर थाना है। यह बताता है कि अपराधियों के ऊपर कानून और पुलिस का कोई डर काम नहीं कर रहा है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल