बिहार : कलयुगी बेटा , एक लाख रुपए के लिए मां को मार डाला..

249

बिहार एक लाख रुपए के लिए मां को मार डाला: कैश नहीं देने पर हुआ विवाद, बेटे ने दबिया से मां का ग’ला का’टा : मुंगेर के तारापुरमोहनगंज में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की धा’रदार ह’थियार से अज्ञात अ’पराधियों ने घर में घुसकर नाक व ग’ला का’टकर ह’त्या कर दी।

घर में महिला की श’व मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ श’व को देखने उमड़ पड़ी। मृ’तक महिला की पहचान वैदपुर के स्व. रामजीवन सिंह की पत्नी दुलारी देवी के रूप में हुई है। जो 15 वर्षो से मोहनगंज में घर बनाकर रहती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here