बिहार कैडर के दो आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्पेशल ब्रांच के एसपी राकेश कुमार सिन्हा को लोकायुक्त कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं, लोकायुक्त कार्यालय के पुलिस अधीक्षक अभय कुमार लाल को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है। यानी दोनों अफसरों को एक-दूसरे के जगह पर पोस्टिंग की गई है।