बिहार : दर्जनों सड़कें होंगी NH में तब्दील होगा चौड़ीकरण दिखेगा चकाचक इन लोगों को होगा फायदा

317

बिहार : सरकार ने एक नया प्लान के तहत दर्जनों सड़क को एनएच में तब्दील करने का प्लान बनाया है | आपको बता दे कि हाल ही में भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन नवीन ने बिहार के सड़क एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ बैठकर इस मुद्दे पे विशेष रूप से चर्चा किया था |

वहीँ इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएच घोषित करने के लिए इसे जल्द ही प्लानिंग जोन में भेजा जाएगा जिसकी निगरानी पीएमओ से होती है। इसके बाद औपचारिक प्रक्रिया कर सभी को एनएच घोषित कर दिया जाएगा। इन सड़कों को एनएच बनने के बाद एक तो इनकी गुणवत्ता बेहतर होगी तथा इनका चौड़ीकरण भी किया जाएगा | इससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी |

एनएच घोषित होने वाली सड़कों में गया के बेलागंज से नालंदा के बलुआ मोड़ होते हुए राजगीर मोड़, जपला-डंगवा-नवीनगर-बारूण, मेहसी-झापा वाया तेतरिया, बरहिमा-अरेराज-सुगौली, भेजा-नुनुपट्टी-बंजारी-लौकहा-सिंहेश्वर-चकमाका, गणपतगंज-परवाहा फारबिसगंज वाया प्रतापगंज, बाली-पोठू-माहिदपुर-तुतुरकही-मानिकपुर-शकुरबाद-बभना, कुशेश्वरस्थान-खगड़िया, सकरी-मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खुटौना-फुलपरास, मांझी-एकमा-महाराजगंज-बरौली और हाजीपुर-महुआ-ताजपुर शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here