बिहार-झारखंड में महिलाओं से ज्यादा लंबी जिंदगी जीते हैं पुरुष, छत्‍तीसगढ़ पर यूपी के लोगों की आयु सबसे कम

715

पटना. देश के अलग अलग राज्यों में लोगों के जीवन जीने की आयु भी भिन्न भिन्न है. हालिया जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीयों की औसत उम्र पिछले 10 साल में दो वर्ष बढ़ गयी है. सैंपल रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम (एसआरएस) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों की औसत आयु बढ़कर 69.7 वर्ष हो गई है जो दस साल पहले करीब 67 साल थी. वहीं बिहार और झारखंड को लेकर जारी आंकड़ों में कहा गया है कि दोनों राज्यों में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की आयु अधिक लंबी है. बिहार-झारखंड में जहाँ महिलाओं की औसत आयु 68.8 वर्ष है वहीं पुरुषों की औसत आयु 70.2 वर्ष है.

सबसे ज्यादा लंबी उम्र जीने वाले राज्यों में दिल्‍ली की जीवन प्रत्‍याशा 75.9 साल है जो देश में सबसे ज्‍यादा है. इसके बाद केरल, जम्‍मू और कश्‍मीर का नंबर आता है. छत्‍तीसगढ़ की जीवन प्रत्‍याशा देश में सबसे कम है. सबसे कम जीवन प्रत्‍याशा वाले राज्‍यों में उत्‍तर प्रदेश का नंबर दूसरा है. यूपी की जीवन प्रत्‍याशा 65.3 साल है. वहीं झारखंड में जीवन की औसत आयु 79.4 साल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here