पटना। बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने सोमवार को बैंकों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि कई विभागों के मंत्रियों और बैंक के बड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बिहार के साथ बैंकिंग संस्थानों के रवैये को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया कि बैंक बिहार के लोगों की भलाई नहीं कर रहे हैं और लोन उपलब्ध कराने में उदासीनता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, “बैंक बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। इससे राज्य के विकास की गति प्रभावित हो रही है। देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं, लेकिन बैंक इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं।”
कृषि मंत्री ने बैठक में बैंक अधिकारियों को चेतावनी दी कि उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसका लेखा-जोखा उन्हें बताया गया है और अब उन्हें अपने रवैये में सुधार लाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर बैंक अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं करते हैं, तो यह सीधे बिहार के विकास और किसानों के हितों पर असर डालेगा।
रामकृपाल यादव ने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार राज्य और किसानों के हित में हर संभव कदम उठाएगी और बैंकों को भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना होगा।
@MUSKAN KUMARI






