पूर्णिया। बंगाल के शराब तस्कर समर घोष के ठाठ किसी रईस से कम नहीं थे। यही वजह है कि शराब की तस्करी में करोड़ों की कमाई के बाद उसने अपनी काली कमाई को पानी की तरह बहाया। पुलिस की पकड़ में आने के बाद खुलासा हुआ है कि महज दसवीं तक पढ़ा शराब तस्कर समर घोष, जो पहले सब्जी बेचता था। शराब की तस्करी में उसने अकूत पैसे कमाए। इसके बल पर उसने एक साल में पचास बार सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा की। उसने यह सब कुछ अपनी एयर होस्टेस महिला मित्र को खुश करने और उसे अपनी ठाठ-बाट दिखाने के लिए किया था।
बाद में यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली सोनिया नामक इसी एयर होस्टेस के साथ शराब तस्कर समर घोष ने शादी कर ली। बताया जाता है की सोनिया समर के रुपये फूंकने की अदा की इस तरह कायल हुई कि उसने समर से शादी रचा ली। समर घोष के पिता सुकुमार घोष बंगाल के इस्लामपुर में जल संसाधन विभाग में चतुर्थ वर्गींय कर्मचारी हैं। उसने घरवालों को भी शराब तस्करी के धंधे की भनक नहीं लगने दी थी। घरवालों की नजर में वह बिजनेस करता था। वह अपनी एयर होस्टेस महिला मित्र के दोस्तों को भी कई बार पार्टी दे चुका था और इस पार्टी में भी उसके द्वारा लाखों रुपये फूंके गए थे। समर घोष की गिरफ्तारी के दौरान भी यही पार्टी वजह बनी और उसे पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोच लिया।