बिहार में अब पूरी तरह मानसून सक्रिय हो गया है | अब बिहार के आधे से अधिक हिस्से में बारिश होने की आसार जताई जा रही है | आपको बता दूँ की मौसम विभाग ने बिहार के चार जिला अररिया, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज के कुछ जागहिं पर भारी बारिश की संभावना जताई है | इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ साथ वज्रपात की भी आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने खुले में न रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने लोगों से पक्के मकान में रहने को कहा है। साथ ही बिजली के खंभे और ऊंचे पेड़ पौधों से दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि बीते दिन अररिया में गर्मी का पारा 34 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर रहा था। वहीं सुपौल में ये तापमान 33.2 डिग्री तक पहुंचा था। साथ ही मधुबनी में भी कुछ इसी प्रकार की गर्मी देखी गई थी।
मौसम विभाग के अनुसार 25 जून को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर समेत बिहार के सभी जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में इन जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही वज्रपात की भी आशंका है।