वैशाली / हाजीपुर से रिपोर्ट — एशियन टाइम्स ब्यूरो
लालगंज विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार और बाहुबली विजय शुक्ला उर्फ़ मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को 4 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। बुधवार की रात हाजीपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि “शिवानी शुक्ला और उनकी मां के पास काफी पैसा है, वो रंगदारी नहीं देतीं, अगर वो लालगंज के घटारो गांव में आईं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।”
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। शुरुआती जांच में धमकी देने वाला कॉल लालगंज के धनुषी निवासी रणधीर कुमार के नाम से रजिस्टर्ड सिम से किया गया था। रणधीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, लेकिन जांच में बड़ा खुलासा हुआ धमकी देने वाला रणधीर नहीं बल्कि उसका सगा भाई रंजीत कुमार था, जो हैदराबाद में रह रहा था। आरोपी रंजीत को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि वह खुद एक राजनीतिक दल का समर्थक था और अपने सगे भाई को फंसाने की नीयत से यह साजिश रची थी।
RJD ने लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी को टिकट दिया
वैशाली जिले की लालगंज सीट से आरजेडी ने जेल में बंद बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को टिकट दिया है। अपने हलफनामे में शिवानी ने बताया कि उनके और उनके पति वरुण तिवारी के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। उनके पास ₹21.28 लाख की चल संपत्ति है, जबकि पति के पास ₹2 लाख की चल संपत्ति है।
हालांकि, उन पर बैंक ऑफ इंडिया का ₹36.57 लाख का एजुकेशन लोन और पति पर ₹1.51 लाख का क्रेडिट कार्ड लोन बाकी है। टिकट नहीं मिलने पर भावुक बयान
शिवानी ने पहले कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर कहा था, “तीन साल मैंने मेहनत की, लेकिन कांग्रेस ने धोखा दिया। पैसे होते तो मैं टिकट खरीद भी लेती।”
बयान देते हुए वह रो पड़ी थीं। पत्नी अनु शुक्ला का NDA सरकार पर हमला
मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला ने कहा —
“मेरे पति को भागलपुर जेल भेज दिया गया है। NDA सरकार ने अच्छा नहीं किया। लालगंज और छठी माई की जनता अब फैसला करे कि अपने बेटे को कितना आशीर्वाद देना है। ये सरकार माफी के लायक नहीं है।”
मेरे पिता को मरवाने की साजिश” — शिवानी शुक्ला
विधानसभा चुनाव से पहले बेऊर जेल में बंद कई बाहुबलियों को सरकार ने भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा था।
इसी में मुन्ना शुक्ला को भी सख्त सुरक्षा में शिफ्ट किया गया।
इसपर उनकी बेटी शिवानी शुक्ला ने सरकार को चेतावनी दी —
“मेरे पिता को भागलपुर जेल भेजकर टॉर्चर किया जा रहा है। मेरे पापा को मरवाने की साजिश चल रही है। अगर उन्हें एक खरोंच भी आई तो मैं सरकार को छोड़ूंगी नहीं। मैं वकील हूं, अपने अधिकार जानती हूं।”
 
				Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)
 
								 
								

 
															




