बड़ी खबरः जेडीयू एमएलसी नीरज गंभीर रूप से बीमार, एयर एंबुलेंस से ले जाया जा रहा हैदराबाद

331

बड़ी खबर बिहार राजधानी पटना से आई है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की तबीयत खराब हो गई है। बीती रात हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। आज उन्हें हैदराबाद ले जाने की तैयारी चल रही है।

डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने के लिए सलाह दी है। एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें आज हैदराबाद ले जाया जाएगा। उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टरों की देखभाल में पटना से हैदराबाद ले जाया जाएगा। वहां उनका बेहतर इलाज कराया जाएगा।

बताया जा रहा है कि नीरज कुमार के हार्टमें प्रॉब्लम आ रहा था।  कुछ दिन पहले उन्हें पेसमेकर लगाया गया था। उसके बाद से वह लगातार इलाज में चल रहे थे।  मंगलवार देर रात अचानक उनकी हालत बिगड़ गई।  जिसके बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here