बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के नौबतपुर के मोतीपुर गांव के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े की उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में निर्मम हत्या कर दी गई।
मृतकों की पहचान राजू कुमार (21) और मुन्नी कुमारी (21) के रूप में हुई है। दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन परिवारवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। विरोध के चलते दोनों 5 महीने पहले घर से भागकर सूरत (गुजरात) चले गए थे।
राजू के भाई के मुताबिक, मुन्नी 4 महीने की प्रेग्नेंट थी।
गुजरात से बुलाकर की गई हत्या
राजू के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि लड़की के भाई ने दोनों को गुजरात से सोनभद्र बुलाया, और वहां उनकी हत्या कर दी गई।
दोनों विंध्याचल पहुंचे, जहां से उन्होंने सोनभद्र जाने के लिए एक कार बुक की। बीच रास्ते में एक और व्यक्ति गाड़ी में बैठाया गया। हाथीनाला के पास दोनों को गोली मार दी गई।
इसके बाद मुन्नी का शव हाथीनाला जंगल में और राजू का शव दुद्धी के रजखड़ घाटी जंगल में फेंक दिया गया।
दो शव, दो जगह – जांच में खुला राज
24 सितंबर को हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा तिराहे के पास ग्रामीणों ने एक युवती का शव देखा। उसके चेहरे पर खून के निशान और सीने पर गोली का घाव था।
इसी दिन दुद्धी थाना क्षेत्र के जंगल में एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ। फोरेंसिक टीम को मौके से रीढ़ की हड्डी, जबड़ा, बाल और तिरपाल के टुकड़े मिले।
पहले पुलिस को दोनों घटनाएं अलग लगीं, लेकिन सोशल मीडिया और मोबाइल नंबर के आधार पर शवों की पहचान फुलवारी शरीफ के प्रेमी जोड़े के रूप में हुई।
🗣️ परिवार का बयान
राजू के भाई मुकेश कुमार ने बताया
“26 सितंबर से ही मेरे भाई का मोबाइल बंद था। कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था, इसलिए मैंने गुजरात के थाने में केस दर्ज कराया था। अब पता चला कि दोनों की हत्या कर दी गई।”
पुलिस जांच जारी
सोनभद्र पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है।
लड़की के परिवार के सदस्यों से पूछताछ चल रही है।
दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद फुलवारी शरीफ, पटना भेज दिया गया है।
समाज के लिए संदेश
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि ऑनर किलिंग जैसी सोच आज भी जिंदा है। प्रेम के नाम पर हुई यह दर्दनाक हत्या न केवल दो जिंदगियां छीन गई, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर गई।
@AT Saumya
 
				Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK
 
								 
								







