फरीदाबाद जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ डीटीपी (इंफोर्समेंट) की सख्त मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार देर शाम गांव नगला माजरा चांदपुर, रायपुर कलां और जफरपुर माजरा घरौड़ा में बड़ी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल तीन अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया, जिनका कुल क्षेत्रफल करीब 10 एकड़ बताया गया है।
डीटीपी इंफोर्समेंट टीम ने कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में बने 9 स्थायी ढांचों को तोड़ा, जिनमें दो प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय भी शामिल थे। इसके अलावा 3 निर्माणाधीन ढांचे, करीब 60 डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स) और दो अवैध बाउंड्री वॉल को भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।
डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी ने बताया कि ये सभी निर्माण बिना वैधानिक अनुमति के किए जा रहे थे, जो हरियाणा विकास एवं विनियमन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन हैं। विभाग की ओर से पहले भी संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अवैध गतिविधियां जारी रहने के कारण यह कठोर कार्रवाई करनी पड़ी।
डीटीपी विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि जमीन खरीदने या निर्माण से पहले उसकी कानूनी स्थिति की पूरी जांच अवश्य करें, ताकि किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई और आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
@MUSKAN KUMARI







