पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। प्रशांत किशोर (PK) की अगुवाई में जारी इस सूची में कुल 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें समाज के हर तबके से लोगों को मौका दिया गया है — 7 वकील, 6 डॉक्टर, 2 इंजीनियर और कई शिक्षक व किसान भी इसमें शामिल हैं।
जन सुराज की इस लिस्ट में खास बात यह है कि 5वीं पास उम्मीदवार को भी टिकट दिया गया है, जो पार्टी की जमीनी सोच को दर्शाता है। प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी योग्यता और निष्ठा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन कर रही है, न कि जाति या प्रभाव के आधार पर।
गौर करने वाली बात यह है कि राघोपुर सीट से इस बार भी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। यह वही सीट है, जहाँ से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव लड़ते हैं। माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर इस सीट पर रणनीतिक निर्णय लेना चाहते हैं।
पहली लिस्ट में जन सुराज ने 50 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। अब तक पार्टी कुल 115 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“हम बिहार की राजनीति को नई दिशा देने आए हैं। हमारा मकसद सत्ता नहीं, व्यवस्था में सुधार है।”
जन सुराज की यह रणनीति साफ करती है कि PK बिहार की पारंपरिक राजनीति से हटकर एक नई राजनीतिक सोच को स्थापित करने की कोशिश में है|
रिपोर्ट: एशियन टाइम्स ब्यूरो, पटना
अक्टूबर 2025
Asian Times Network
@MUSKAN KUMARI
 
				 
								 
								

 
															




