प्रयागराज में सोमवार को वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान हादसे का शिकार हो गया। तकनीकी खराबी के चलते विमान सीएमपी कॉलेज के पास स्थित तालाब में जा गिरा। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बचा लिए गए। हादसे में दोनों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह वायुसेना का एमएल-114 प्रशिक्षण विमान था, जिसमें दो पायलट सवार थे। उड़ान के दौरान अचानक विमान के इंजन ने काम करना बंद कर दिया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान का पैराशूट खोल दिया। इसके कारण विमान की गति धीमी हो गई और वह केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में गिर गया।
पैराशूट खुलने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग तालाब की ओर दौड़ पड़े। तालाब में जलकुंभी अधिक होने के कारण विमान डूब नहीं पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। विमान में फंसे पायलटों ने हाथ हिलाकर मदद मांगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। रेलवे लाइन की ओर से पहुंचे लोगों ने पायलटों को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की टीम और वायुसेना का दल हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच गया। फिलहाल विमान को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज में इस समय माघ मेला भी चल रहा है। यदि विमान रिहायशी इलाके में गिरता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। तालाब में गिरने और विमान के जलकुंभी पर टिक जाने से न केवल पायलटों की जान बची, बल्कि जमीन पर भी किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।
@MUSKAN KUMARI







