प्रधानमंत्री मोदी का ओमान दौरा, भारत-ओमान संबंधों को नई मजबूती

व्यापार, निवेश और रणनीतिक साझेदारी पर फोकस, CEPA से बढ़ने की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक ओमान दौरे पर मस्कट पहुंचे, जहाँ ओमान सरकार ने उनका गर्मजोशी और सम्मान के साथ स्वागत किया। यह यात्रा जॉर्डन और इथियोपिया के बाद उनकी तीन देशों की विदेश यात्रा का अंतिम चरण है। दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और ओमान के बीच व्यापार, आर्थिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करना है। मस्कट में अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ओमान की दोस्ती सदियों पुरानी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पर आधारित है और अब समय आ गया है कि इस रिश्ते को आधुनिक और भविष्य उन्मुख साझेदारी में बदला जाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा जताया कि यह दौरा दोनों देशों के सहयोग को नई दिशा और नई ऊर्जा देगा। यात्रा का एक प्रमुख फोकस व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है। दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग पर चर्चा हुई और Comprehensive Economic Partnership Agreement यानी CEPA जैसे मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनने की उम्मीद जताई गई। भारतीय उद्योग जगत ने इस प्रस्तावित समझौते को गेम-चेंजर बताया है, क्योंकि इसके लागू होने से ऊर्जा, विनिर्माण, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे और द्विपक्षीय व्यापार को गति मिलेगी।

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच कूटनीतिक और रणनीतिक वार्ताएँ भी हुईं। इन बैठकों में ऊर्जा सहयोग, रक्षा, सुरक्षा और तकनीक जैसे अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों देशों ने साझा भविष्य की दिशा तय करने के लिए एक संयुक्त विज़न दस्तावेज़ पर भी सहमति जताई। ओमान की ओर से आयोजित भव्य राज्य भोज ने भारत-ओमान संबंधों में आपसी विश्वास और मित्रता को और मजबूत किया।

@MUSKAN KUMARI

 

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल