पुलिस की वर्दी में थे अपराधी,व्यवसायी से 55 लाख की लूट|

पुलिस की वर्दी में थे अपराधी,व्यवसायी से 55 लाख की लूट|

खबर छपरा से आ रही हैं जहां लूटेरों ने पुलिस बनकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक के पास की है। लूटेरों ने बरेली के व्यवसायी को अपना निशाना बनाया और उससे 55 लाख की लूट कर ली।

अपराधियों ने बड़ी आसानी से पहले व्यवसायी को भगवान बाजार से किडनैप कर लिया। वहां से उसे डोरीगंज ले जाया गया और छपरा पुल पर उनका कैश और जेवर लेकर अपराधी भाग निकले। अपराधियों ने पुलिस की वेश में इस घटना को अंजाम दिया है।

इस घटना को लेकर सदर डीएसपी एमपी सिंह ने बताया कि रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित व्यवसायी बरेली का रहने वाला अभिलाष वर्मा है। वे किसी काम से छपरा आए थे, जहां पुलिस के वेश में आए बदमाशों ने पहले उसे किडनैप किया और बाद में पुलिस के पास ले जाकर उसे लूट लिया। उसे अकेला वहां छोड़ अपराधी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल