पीएम मोदी ने कहा ‘बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा’, नादिया रैली कोलकाता से वर्चुअली संबोधित

हेलीकॉप्टर कोहरे के कारण तहेरपुर में नहीं उतर सका, विमानतल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हजारों समर्थकों को संबोधित किया; टीएमसी पर तीखे आरोप लगाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के तहेरपुर में आयोजित परिवर्तन संकल्प रैली को कोलकाता के विमानतल से वर्चुअल मोड में संबोधित किया। यह रैली आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण तहेरपुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर पाने के बाद विमानतल से ही लाइव संबोधन किया गया। मोदी ने लोगों से मौसम कारणों से रैली स्थल न पहुंच पाने के लिए माफी भी मांगी।

अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि बंगाल में “महाजंगलराज” व्याप्त है और राज्य को इससे मुक्त होना होगा। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और विकास कार्यों में रोक‑टोक कर रही है। मोदी ने लोगों से अपील की कि वे “डबल इंजन सरकार” को एक मौका दें, जिससे राज्य का विकास सुनिश्चित हो सके।

प्रधानमंत्री ने दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, जिनकी कीमत लगभग ₹3,200 करोड़ रूपये बताई जा रही है। इन नई परियोजनाओं से कोलकाता और सिलिगुड़ी के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होने की उम्मीद है।

राजनीतिक विश्लेषक इसे आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों की एक अहम कड़ी मान रहे हैं, जहां बीजेपी प्रयासरत है कि राज्य में अपनी पकड़ मजबूत कर सके।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल