पहले चरण के मतदान के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान — “20 साल के अंधकार का अंत, बिहार परिवर्तन की राह पर”

पटना :

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के समाप्त होने के बाद महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ा बयान जारी किया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है और आज के मतदान में जो बदलाव की लहर निकली है उसने 20 साल के अंधकार को समाप्त करने का रास्ता खोल दिया है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने जिस जोश और उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया है, उससे साफ हो गया है कि इस बार नई युवा सरकार बननी तय है। तेजस्वी ने दावा किया कि 121 में से हर सीट पर बिहारवासियों ने महागठबंधन के उम्मीदवारों को एकमुश्त वोट दिया है और यह बदलाव की गूंज हर घर और हर दिल में सुनाई दे रही है।

तेजस्वी ने कहा, “हम हर बिहारवासी को सीएम यानी चिंता मुक्त और चेंज मेकर बनायेंगे। बिहार में नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सम्मान और शांति का नया अध्याय शुरू होने वाला है।”

उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में बिहार को इतना खुशहाल बनाया जाएगा कि 14 नवंबर की तारीख लोग उत्सव के रूप में मनाएंगे — एक ऐसे दिन के रूप में जिसने बिहार में विकास की शुरुआत की थी।

तेजस्वी ने बिहारवासियों से 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण में भी पूरे समर्थन की अपील की और कहा कि लोकतंत्र व संविधान पर आए हर खतरे को खत्म कर जनता के सपनों को हक़ीक़त में बदला जाएगा।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल