पटना में 23 सितंबर को बिहार युवा कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए और अडाणी को जमीन देने का मुद्दा उठाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की, जिससे झड़प हुई और कई नेताओं को हिरासत में लिया गया। कांग्रेस का आरोप है कि किसानों से जबरन जमीन लेकर अडाणी को दी जा रही है और वोट चोरी कर बिहार में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। राहुल गांधी और पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वोट कटवाने की राजनीति कर रही है।
पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़ने की कोशिश की, जिसे रोकने पर पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। पुलिस ने कई नेताओं को कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटा और उन्हें हिरासत में ले लिया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु को भी पुलिस टांगकर गाड़ी तक ले गई।
कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के बिहार दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि सरकार वोट चोरी करवा रही है और जाते-जाते देश की संपत्तियां उद्योगपति गौतम अडाणी को सौंप रही है।
कांग्रेस के तीन बड़े आरोप
1. भागलपुर में 10 लाख पेड़ और 1050 एकड़ जमीन अडाणी को मात्र 1 रुपये प्रतिवर्ष पर 33 साल के लिए दी गई।
2. किसानों से जबरदस्ती और धमकाकर जमीन छीनी गई।
3. पीरपैंती में बनने वाले पावर प्लांट को सरकार ने खुद चलाने की बजाय अडाणी को सौंप दिया।
खेड़ा ने कहा कि किसानों से उनकी जमीन जबरन ली जा रही है और विरोध रोकने के लिए पीएम के दौरे के दौरान कई किसानों को नजरबंद किया गया।
वोट चोरी का मुद्दा गरमाया
कांग्रेस लगातार बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है। राहुल गांधी ने भी कई बार बिहार की SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का दावा है कि इस प्रक्रिया के जरिए गरीब और दलितों के वोट काटे जा रहे हैं, ताकि बीजेपी को फायदा पहुंच सके।
इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने 17 सितंबर से बिहार में “वोटर अधिकार यात्रा” निकाली थी, जो 21 सितंबर को पटना में खत्म हुई। इस दौरान उन्होंने “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा दिया।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







