पटना PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप, मरीज बेहाल

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अस्पताल की OPD सेवाएं बंद होने के कारण दूर-दराज से इलाज कराने पहुंचे मरीज और उनके परिजन भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। हड़ताल को शुरू हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।

स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात भी रही बेनतीजा

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) की पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की। डॉक्टरों की मांग है कि सरकार उनकी 6 सूत्रीय मांगों पर जल्द विचार-विमर्श कर लागू करे। हालांकि घंटों चली बैठक के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला और बातचीत असफल साबित हुई।

हड़ताल से मरीजों की बढ़ी मुश्किलें

हड़ताल की वजह से PMCH की OPD सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं। इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन अस्पताल परिसर में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। डॉक्टरों के नहीं मिलने से मरीजों के चेहरे पर निराशा और गुस्सा साफ झलक रहा है।

जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) लगातार अपनी मांगों पर अड़ा है। JDA अध्यक्ष सत्याम कुमार ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक सभी गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रहेंगी। केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी।

सत्याम कुमार ने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उदासीनता दिखाई तो आने वाले दिनों में आपातकालीन सेवाओं को भी हड़ताल की जद में लाया जाएगा।

नतीजा

PMCH में जारी यह हड़ताल न केवल अस्पताल प्रशासन बल्कि हजारों मरीजों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। सरकार और डॉक्टरों के बीच टकराव का सीधा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि सरकार और जूनियर डॉक्टरों के बीच बातचीत कब और कैसे हल निकाल पाती है।

 

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल