पटना : CBI रेड पर क्या बोली रोहिणी आचार्या और दीपा मांझी…

259

पटनाः लालू परिवार के सबसे करीबी माने जाने वाले भोला यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पटना और दरभंगा के कुल चार ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसके साथ ही जमीन देकर रेलवे में नौकरी लेने वाले गोपालगंज निवासी हृदयानंद चौधरी को भी और के राजेंद्र नगर टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में सीबीआई की रेड पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भड़क गईं और एक ट्वीट कर दिया. उस ट्वीट के बाद जीतन राम मांझी  की बहू दीपा मांझी ने चेतावनी देते हुए जवाब दिया है.

दरअसल, बुधवार को रोहिणी आचार्या ने कई ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- “देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर के औलाद.” एक और ट्वीट में लिखा- “जो करेगा फकीरा की गुलामी देश की जांच एजेंसियां उसको सलाम करेगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here