पटना: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गांधी मैदान परिसर और उसके आसपास का इलाका अब हाई-टेक निगरानी तंत्र से लैस हो गया है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यहां कुल 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे।
इन कैमरों में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन-टिल्ट-ज़ूम (PTZ) कैमरा और 45 एनालिटिक कैमरा शामिल हैं। गांधी मैदान के चारों ओर 49 कैमरे लगाए गए हैं, जबकि मैदान के भीतर 79 कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं।
स्मार्ट सिटी अधिकारियों के अनुसार, ये आधुनिक कैमरे न केवल सामान्य निगरानी करेंगे, बल्कि भीड़ प्रबंधन, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मददगार साबित होंगे।
गौरतलब है कि गांधी मैदान पटना का सबसे भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है, जहां नियमित रूप से बड़े आयोजन और कार्यक्रम होते रहते हैं। ऐसे में हाई-टेक निगरानी से सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की मजबूती सुनिश्चित होगी।
यह कदम पटना को सुरक्षित और स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)









