पटना. पटना हाई कोर्ट एक जज ने बिहार काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को उनके ‘अनुचित’ ड्रेसिंग कोड को लेकर फटकार लगाई है. दरअसल एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में आईएएस आनंद किशोर पटना हाई कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने एक पूरे बांह की शर्ट पहन रखी थी.
जज ने आईएएस अधिकारी को फटकार लगाते हुए पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि वह मूवी थिएटर में आए हैं. वहीं, हाई कोर्ट के जज की फटकार पर आईएएस अधिकारी आनंद किशोर सफाई देते नजर आए कि वह अदालतों में पालन किए जाने वाले किसी भी ड्रेस कोड से अनजान हैं.