11 सितंबर को पटना के आई, एम, ए, हाॅऺल में मेहतर जाति अधिकार सम्मेलन होना है इस सम्मेलन को लेकर पटना संदलपुर के पुरानी डाॅऺ0 अम्बेडकर कोलोनी में बैठक हुई बैठक में स्थानीय लोगों ने काफी संख्या में बैठक में भाग लिया मेहतर जाति अधिकार सम्मेलन के नेतृत्व कर रहे मेहतर जाति के क्रांतिकारी नेता श्री वर्मा कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में सभी जातियों ने अपने हक अधिकार कि आवाज उठया है और अपने अधिकार को प्राप्त किया है .
हमें भी अपने मेहतर जाति के अधिकारों को प्राप्त करने के लिए आवाज बुलंद कर कि जरुरत है जब तक हमारा राजनैतिक भागीदारी नही मिलेगा तब तक हमारा समाज आगे कि ओर नहीं बढ़ेगा .
वहीं बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि पुरे देश में नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद नगर इकाइयों में चल रहे ठेका प्रथा समस्त मेहतर जाति के उपर आर्थिक शोषण है वर्षा से नगर निगमों में स्थाई रूप से हमारे लोगों ने सफाई कार्य करते आ रहें है लेकिन अब सरकार ने उसे ठेकदारों के हाथों में दे दिया है हमें इस ठेका प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने कि जरुरत है आप सभी से निवेदन करूंगा कि आप सभी लोग इस सम्मेलन में भारी से भारी संख्या में पहुंचे