पटना में STET अभ्यर्थियों ने गुरुवार को बिहार बोर्ड ऑफिस के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लगभग 20–25 उम्मीदवार सुबह से ही मुख्य गेट पर जुटे रहे और रिवाइज्ड आंसर-की तुरंत जारी करने तथा परीक्षा से संबंधित लंबित नोटिफिकेशन घोषित करने की मांग करते रहे। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि बोर्ड पिछले कई दिनों से सिर्फ तारीख बढ़ा रहा है, लेकिन स्पष्ट सूचना या समाधान देने से बच रहा है। उनका कहना है कि परीक्षा में 21 प्रश्न सिलेबस से बाहर पूछे गए थे, जिसके कारण अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ा है और उन्हें ग्रेस मार्क्स मिलना चाहिए।
अभ्यर्थियों ने बताया कि जारी आंसर-की में कई गंभीर गलतियां हैं, जिनको लेकर पहले भी आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं, लेकिन अभी तक रिवाइज्ड आंसर-की जारी नहीं की गई। छात्रों का कहना है कि इस देरी से मेरिट लिस्ट, चयन प्रक्रिया और आगे की भर्ती प्रभावित हो रही है। विरोध कर रहे उम्मीदवारों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर बोर्ड तय समय सीमा और सुधारित आंसर-की जारी नहीं करता, तो वे आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और राज्यभर के अभ्यर्थियों को पटना में जुटाएंगे।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK





