पटना में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, एशियन टाइम्स को भेजीं अपनी वोटिंग सेल्फ रिपोर्ट्स

पटना, बिहार | एशियन टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट

  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान राजधानी पटना में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
    शहर के विभिन्न इलाकों — कुम्हरार, दीघा, फतुहा, बख्तियारपुर, बाईपास और गांधी मैदान क्षेत्र — से मतदाता सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुँचकर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए।

इस बार की सबसे ख़ास बात यह रही कि लोगों ने न केवल मतदान किया, बल्कि लोकतंत्र के इस पर्व को एशियन टाइम्स के साथ साझा भी किया।
सैकड़ों लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों से सेल्फ वीडियो, फोटो और बयान भेजकर बताया कि उन्होंने किस भावना से वोट दिया।

जनता की आवाज़: “वोट इस बार काम पर, ना कि नाम पर”

मतदान केंद्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, इस बार मतदाताओं के बीच विकास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा प्रमुख मुद्दे रहे।
पटना के दीघा से आई एक वीडियो रिपोर्ट में स्थानीय युवाओं ने कहा —हमने वोट दिया है ताकि हमारे इलाके में रोजगार और बेहतर शिक्षा व्यवस्था हो।”वहीं बख्तियारपुर की महिलाओं ने कहा —अबकी बार हम अपने फैसले खुद ले रहे हैं। इस बार वोट काम पर, ना कि नाम पर।”

नागरिक रिपोर्टिंग का नया चेहरा

एशियन टाइम्स को मिले वीडियो और तस्वीरों से यह साफ झलकता है कि जनता अब खुद भी ग्राउंड रिपोर्टर बन रही है।
लोगों ने अपने मोबाइल से मतदान केंद्रों के बाहर की तस्वीरें भेजीं और यह संदेश दिया कि
“हम लोकतंत्र के सच्चे सिपाही हैं।”

कई जगहों पर युवाओं ने “मैंने वोट दिया” स्लोगन के साथ अपने परिवार और दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाकर भेजे।
इससे साफ है कि इस बार के चुनाव में सोशल मीडिया और डिजिटल पत्रकारिता का अहम योगदान रहा।

एशियन टाइम्स का अपील: जनता की आवाज़ बनिए

एशियन टाइम्स सभी पाठकों से अपील करता है कि यदि आपने भी अपने क्षेत्र में वोट डाला है,
तो अपना सेल्फ वीडियो या फोटो रिपोर्ट हमें भेजें।
आपकी रिपोर्ट को हम Asian Times वेबसाइट और अख़बार दोनों में जगह देंगे,
ताकि आपकी आवाज़ पूरे बिहार तक पहुँचे।

रिपोर्टर: तनवीर आलम
एशियन टाइम्स ब्यूरो
स्थान: पटना, बिहार
प्रकाशन: Asian Times network

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल